जिले के ग्राम पंचायतों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं के स्रोत से आय में वृद्धि करें - कलेक्टर




जिले के ग्राम पंचायतों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं के स्रोत से आय में वृद्धि करें - कलेक्टर

- प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाकर कर वसूली की कार्रवाई करने के दिए निर्देश

- बाजार फीस, तालाब लीज, नलजल कर, व्यवयायिक परिसर, मोबाईल टावर से संबंधित शुल्क तथा नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम पंचायतों में स्थापित हो रहे कालोनी से कालोनाईजर शुल्क आरोपित कर शत प्रतिशत वसूली करने कहा

- कलेक्टर ने जिले के सभी करारोपण अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के सभी करारोपण अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले के ग्राम पंचायतों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु स्वयं के स्रोत से आय में वृद्धि करने करारोपण अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी पंचायतों में पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 77 के प्रावधानानुसार अनिवार्य एवं वैकल्पिक कर तथा अन्य कर फीस का आरोपण कर प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाकर कर वसूली की कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने बाजार फीस, तालाब लीज, नलजल कर, व्यवयायिक परिसर, मोबाईल टावर से संबंधित शुल्क तथा नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम पंचायतों में स्थापित हो रहे कालोनी से कालोनाईजर शुल्क आरोपित कर शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की योजना के तहत गौठान में सोलर प्लांट लगाये जायेंगे और विद्युत आपूर्ति होगी। सोलर पावर प्लांट स्थापित करने हेतु कम से कम 10 हजार वर्ग फीट जमीन का चयन कर भूमि का ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि ग्राम पंचायत के अभिलेखों का सही रख रखाव एवं संधारण कराया जाए तथा कर वसूली की राशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा किया जाए। जमा राशि का उपयोग नलजल योजना तथा अन्य योजनाओं से संबंधित विद्युत देयकों का भुगतान करने में किया जाए। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में संपत्ति कर, प्रकाश कर अधिरोपण कर वसूल करने तथा जिन ग्राम पंचायतों में नलजल योजना संचालित है उन पंचायतों में जल कर आरोपण कर वसूल किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में विद्युत देयक लंबित है उनका भुगतान 14वें वित्त एवं 15वें वित्त योजना की कार्य योजना में शामिल कर लंबित विद्युत देयकों का भुगतान किया जाए। उन्होंने तालाब पट्टे की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर तथा उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक उपस्थित थे।

Comments