रिकार्ड धारी गुंडा बदमाश अमर दीप अग्रवाल की पत्नी श्रद्धा अग्रवाल ने थाने मे मचाया हंगामा


रिकार्ड धारी गुंडा बदमाश अमर दीप अग्रवाल की पत्नी श्रद्धा अग्रवाल ने थाने मे मचाया हंगामा


 खैरागढ़:-विस्वासनीय सूत्रों से प्राप्त जानकरी  के अनुसार थाना खैरागढ़ के रिकार्ड धारी गुडा बदमाश अमर दीप अग्रवाल के विरुद्ध न्यालस से वारंट जारी हुआ था. जिसकी तमिली हेतु थाना खैरागढ़ पुलिस  के द्वारा गुंडा बदमाश अमर दीप अग्रवाल को थाना लाया गया था सुचना प्राप्त होते ही गुंडा बदमाश की पत्नी श्रद्धा अग्रवाल के द्वारा थाने पहुंचकर खूब हंगामा मचाया गया यहाँ तक की पुलिस वालो की वर्दी उतारने की धमकी तक दे डाली सूत्रों से हवाले खबर है की उक्त महिला के विरुद्ध थाना खैरागढ़ पुलिस कठोर कार्यवाही करने की तैयारी मे है.

Comments