खैरागढ/ग्राम बोइरडीह कंटेनमेंट जोन में आने के बाद गांव के युवाओं द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया
खैरागढ/विकास खण्ड के ग्राम बोईरडीह कन्टेमेंट जोन में आने के बाद तथा गाँव में कोरोना संक्रमण को बढाता देखकर एक बार फिर गाँव के युवाओं द्वारा भाजयुमो मंडल पाडादाह के उपाध्यक्ष भुवन वर्मा के नेतृत्व में तथा रोजगार सहायक राकेश वर्मा द्वारा गाँव में सेनेटाइजार का छिड़काव किया गया
तथा गाँव वालों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास् लगाने एवं लाॅक डाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर ना निकालने साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया
तथा गाँव वालों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने का अपील किया जिसमें गाँव के मुकेश वर्मा, धनेश वर्मा, युवराज वर्मा, गोकुल वर्मा, नरेश वर्मा, यादोराम, श्रेजल, निखिल, ताराचंद वर्मा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment