अवैध शराब बिक्री करने वाले आदतन आरोपी सुदामा भाण्डेेकर खैरागढ़ पुलिस के गिरफ्त में.आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खैरागढ मे अवैध शराब कोचिया के विरूद्व टीम बनाकर लगभग 13.30 बजे टेम्पो चैक खैरागढ़ पर दबिस दिया गया जहां पर आदतन आरोपी सुदामा भाण्डेेकर पिता महेश भाण्डेकर उम्र 44 वर्ष पाण्डादाह को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब सफेद रंग के बोरी में रखकर परिवहन एवं बिक्री हेतु अपने सीजी 08 एस 8694 में ले जा रहें थे। जो अपने पास रखे 69 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 12.420 लीटर कीमती 5,520 रुपये एवं एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल जिसकी कीमत 55,520/- रूपये जप्त कर आदतन आरोपी सुदामा भाण्डेेकर पिता महेश भाण्डेकर उम्र 44 वर्ष निवासी पाण्डादाह को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 463/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे किया गया.थाना मे पदस्थ सउनि मुरली बघेल, प्रधान आरक्षक 618 सुशील केरकेट्टा, आरक्षक 660 दुलेश्वर साहू, आरक्षक 1144 जयलाल भास्कर की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment