सिद्धपीठ में शुरू प्रतिदिन शिवलिंग का अभिषेक



सिद्धपीठ में शुरू प्रतिदिन शिवलिंग का अभिषेक

ख़ैरागढ़ सिद्धपीठ श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर में श्रावण माह भर तक चलने वाले पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का आरंभ गुरुवार को हुआ। आचार्य पं.धर्मेंद्र दुबे के मार्गदर्शन में विधि विधान से नियमित रूप से रुद्राभिषेक होगा। साथ ही प्रति सोमवार राजसी रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा। पं.दुबे ने बताया कि सिद्धपीठ में वर्षों से पार्थिव शिवलिंग के अभिषेक की परंपरा रही है। 

Comments