रोपा लगाई जोरो पर किसानों के चेहरे खिले , अच्छी बारिश से मौसम बना सुहाना



खैरागढ़ - इस वर्ष मानसून समय पर आने से किसानों के चेहरे में मुस्कान है रोपा लगाई जोरो पर है हाईब्रिड की थरहा 15 से 20 दिन के अंदर ही लगना चालु हो गया है ।अगर इसी तरह मौसम बना रहा तो कुछ ही दिन में हरेली त्योहार के पहले रोपा लगाई समाप्त हो जायेगी सभी किसानों के खेत में हरियाली भर जायेगी ।जब से आषाढ़ का महिना लगा है तब से मौसम अपने मिजाज पर है हर दिन बरसात हो रही है जिसका सुखद परिणाम किसानों को मिल रहा है अच्छे बारिश होने से अच्छा उत्पादन होने की प्रबल संभावना ब्यक्त की जा रही है जो अन्न दाताओं के लिये वरदान साबित हो रही है ।पिछलों  सालों के अपेक्षा देखा जाय तो इस साल बोनी से लेकर रोपा लगाई तक इंद्र देव मेहरबान है अभी तक बरसात को लेकर कोई भी किसान भगवान का शिकायत नही किये है जबकि हर साल बरसात को लेकर किसान चिंतित रहते थे लेकिन इस साल खरीफ फसल के लिये मानसुन मान गये है किसान खुशी खुशी अपनी रोपा लगाई कृषि कार्य में ब्यस्त है

Comments