ट्रेनिंग के बाद मिला रोजगार, चुनौती और सफलता दोनों घर से बाहर ही मिलते हैं - विप्लव साहू


ट्रेनिंग के बाद मिला रोजगार, चुनौती और सफलता दोनों घर से बाहर ही मिलते हैं - विप्लव साहू


राजनांदगांव :-प्रथम हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र, राजनांदगांव, आवासीय पहली मल्टीफंक्शनल ऑफिस असोसिएट, फूड एन्ड बेवरेज बैच के छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर लेटर वितरण किया गया। जिला पंचायत राजनांदगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर तथा जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग समिति सभापति विप्लव साहू के द्वारा 14 छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

विप्लव साहू ने छात्राओं को मार्गदर्शन में कहा जॉब में नई जगह नई चुनौतियों के नए अवसर आयेंगे उनका सामना करना होगा। दुनिया तो एक बड़े गांव में सिमट आई है। यह भविष्य सुधारने, कैरियर के साथ दुनिया को समझने का बेहतरीन अवसर है। स्वयं का उदाहरण देकर छात्राओं को मोटिवेट किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर सर ने छात्राओ से सामान्य चर्चा की, होम सिकनेस से उबरने के बारे में बताया, रोजगार महत्व बताया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा बेरोजगार युवाओं रोजगार से जोड़ने में मदद करती है। संस्था का परिचय देते हुए सुभाष डोंगरे ने बताया कि ममता नगर में हॉस्पिटालिटी कोर्स 2 माह ट्रेनिंग में आवास, भोजन, यूनिफॉर्म भी भी छात्राओं निःशुल्क व्यवस्था है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद छात्रों को जॉब कन्फर्मेशन की जाती है। इस ट्रेनिंग के लिए योग्यता 8 वी पास उम्र 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित है।



इस अवसर पर प्रथम हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव सेंटर हेड सुभाष डोंगरे, टेक्निकल ट्रेनर- प्लेसमेंट समन्वय आलोक कुमार मेंटर रेखलाल कौशिक और सभी 14 छात्रायें उपस्थित थीं। किरण पटेल बूढानभाट, महिमा साहू ओरानसकरी, मधुशैली साहु बुचिभर्दा, देवकी नेताम परसबोड़, महिमा रविदास खैरागढ़ गीतांजलि निषाद भर्रिटोला, विद्या निषाद चकनार और वीना निर्मलकर बुचिभर्दा टेसू साहू कोटराभाठा, अनुपा पवार धमानशरा तथा रितु केशरवानी टेड़ेसरा गीता यादव गिधवा की लड़कियों ने कोर्स किया है। 8 स्टूडेंट्स को ऑफिस जॉब-मल्टीफंक्शनल ऑफिस असोसिएट बैच के हैदराबाद में टेली कॉलिंग के लिये प्लेसमेंट हुआ है, इन सभी स्टूडेंट्स का सैलरी 10,000 रुपये सैलरी एवं आवास-भोजन सुविधा  है। 3 छात्रा हॉटल रोमन पार्क दुर्ग में 7500 एवं 1 छात्रा हॉटल माखन विहार अम्बिकापुर फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट में 8500 रुपये जहां सैलरी आवास-भोजन सुविधा उपलब्ध रहेगी। सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Comments