कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा जिला मुख्याल और ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में अधिकारियों को स्कूलों में पढ़ाई के निर्देश का राजनांदगांव जिला पंचायत के सभापति विप्लव साहू ने हार्दिक स्वागत किया
खैरागढ़ :-कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा जिला मुख्याल और ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में अधिकारियों को स्कूलों में पढ़ाई के निर्देश का राजनांदगांव जिला पंचायत के सभापति विप्लव साहू ने हार्दिक स्वागत किया है। इससे शिक्षा के स्तर में बदलाव और सुधार की संभावना खुलेगी। विद्यालय में चल रही हालातों, शिक्षकों और छात्रों के बेहतर शिक्षा प्रबंधन के समस्याओं से अधिकारी अवगत होंगे। अधिकारियों को भी नया अनुभव मिलेगा। अधिकारियों को अपने बीच पाकर छात्र, शिक्षक और शिक्षा अधिकारी अलर्ट रहेंगे। शिक्षा ही एक ऐसी ताकत है जो जिंदगी का डिजाइन तय करता है। उम्र भर को पहचान दिलाने के लिए छात्र जीवन ही रीढ़ का काम करता है। और उस पर जब अधिकारी और नेता गंभीर होकर काम करे तो समाज मे सकारात्मक बदलाव होना तय हो जाएगा।
कलेक्टर महोदय की इस अभिनव पहल की सार्थकता और सही रिजल्ट तभी आएगा जब यह कदम ठोस और इसकी गतिविधियां, निरंतर रहेगी। इस हेतु कलेक्टर महोदय और उच्चाधिकारियों में प्रतिबद्धता बनी रहनी चाहिए, तभी जिले का अंदाज क्रांतिकारी हो सकता है।
जनप्रतिनिधियों को भी सप्ताह में एक-दो दिन, विद्यालयों में जाकर विद्या अध्यापन का कार्य करना चाहिए, इससे विद्यालयों का स्तर भी सुधरेगा। स्टूडेंट भी जनप्रतिनिधियों को अपने नजदीक पाकर बेहतर महसूस करेंगे और स्कूल में आ रही समस्याओं से जनप्रतिनिधियों में गंभीरता और रुचि बढ़ेगी।
विभाग तो अपनी गतिविधियां संचालित करेगा ही पालकों को भी अलर्ट रहना होगा। शासन-प्रशासन के ही अधीन और भरोसे न रहकर कुछ जिम्मेदारी और सक्रियता निभानी होगी। क्योंकि अमूमन गावों के माता-पिता बच्चों को स्कुल भेजकर बेफिक्र हो जाते हैं, पढ़ाई और निरीक्षण पर ध्यान देना बंद कर देते हैं। जबकि उन्हें समय-समय पर शिक्षको से मुलाकात और छात्रों की मुश्किलें और नए उपायों के बारे में शिक्षकों से विमर्श जरूरी होता है।
Comments
Post a Comment