ओएसडी पहुंचे डबल लॉक, खाद भंडारण का जायजा लिया, समुचित वितरण का निर्देश


ओएसडी पहुंचे डबल लॉक, खाद भंडारण का जायजा लिया, समुचित वितरण का निर्देश

 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व्दारा नवगठित जिला के विकासखंड खैरागढ़ स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ शाखा ( डबल लॉक) खैरागढ़ के कार्यालय एवं गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । मार्कफेड प्रभारी व्दारा बताया गया कि, आज डी.ए.पी. खाद का 04 समिति क्रमशः पाडादाह में 500, ईटार में 499 , भंडारपुर में 500 एवं मुढीपार में 500 सहित कुल 1999 बैग का भंडार किया गया है। इसी तारतम्य में उक्त डी.ए.पी.खाद के भंडारण का मौका निरीक्षण करने हेतु सेवा सहकारी समिति पाडादाह एवं ईटार का भ्रमण किया गया।  इस दौरान पाडादाह समिति में उपस्थित कृषको से चर्चा की गई , कृषको व्दारा बताया गया कि वर्मी कंपोस्ट खाद हेतु अचानकपुर नवागांव गौठान पंजीकृत है किन्तु वहां वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध नही है। पाडादाह समिति में कुल पंजीकृत 1014  कृषक है। समिति के समस्त संधारित अभिलेखों का अवलोकन किया गया। ईटार समिति में 499बैग का भंडारण होना पाया गया। वर्मी कंपोस्ट खाद का वितरण उक्त समिति व्दारा नही किया जाना पाया गया। समिति में डबल लॉक के माध्यम से डी.ए.पी. खाद प्रारंभिक रूप से भंडारण किया गया है। इस संबंध में समिति प्रबंधकों को वर्मी कंपोस्ट का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया यह भी निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र के कृषको को नियमित रूप से खाद एवं बीज का समुचित वितरण करना सुनिश्चित करें।

Comments