जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश


जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश


राजनांनादगाव:-कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र बनाने की धीमी प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जाति प्रमाण पत्र बनाने की अपेक्षित प्रगति नहीं होने से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में असुविधा हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को 1 जुलाई तक सभी प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस अनुभाग राजस्व में एक हजार से कम जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है। ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments