कोरोना के चौथी लहर की दस्तक के मद्देनजर आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने के कलेक्टर ने दिए निर्देश




राजनांदगाव:-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना के चौथी लहर की दस्तक को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी बचे हुए लोगों का टीकाकरण कराये। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रिकोशन डोज प्राथमिकता से लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी बड़े स्कूलों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों का टीकाकरण करें। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को समन्वित प्रयास करते हुए टीकाकरण के कार्य को सफल बनाने कहा है।

Comments