आपत्तियां खारिज,बक्शी स्कूल में आत्मानंद स्कूल खोलने के आदेश,छात्रों की संख्या तीन हजार के पार चली जाएगी..
आपत्तियां खारिज,बक्शी स्कूल में आत्मानंद स्कूल खोलने के आदेश,छात्रों की संख्या तीन हजार के पार चली जाएगी..
शासन के आदेश के बाद यदि 1 जुलाई से बख्शी स्कूल खुलता है तो बक्शी स्कूल में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि पहले हिंदी माध्यम के संचालन के दौरान लगभग 2000 से अधिक छात्र स्कूल में आते रहते हैं अभी से 1000 से अधिक छात्र अंग्रेजी माध्यम छात्र अंग्रेजी माध्यम के और जुड़ जाएंगे तो
नियमित रूप से स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या 3000 के पार चली जाएगी बक्शी स्कूल के ठीक सामने राजनांदगांव कवर्धा मुख्य सड़क है जिस पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है ऐसे में उक्त मार्ग पर हादसे का खतरा बना रहेगा
तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए शासन ने पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी में ही आत्मानंद स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है इस आदेश के बाद संभवत 1 जुलाई से आत्मानंद स्कूल अस्तित्व में आ जाएगा हालांकि जानकारी यहा भी मिली है कि अंग्रेजी माध्यम के साथ हिंदी माध्यम भी संचालित होगा इससे पहले शासकीय इग्नाइट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्रों के पलकों ने osd डॉक्टर जगदीश सोनकर से मुलाकात कर कहा हमारे बच्चे शासकीय अंग्रेजी माध्यम आंग्ल पूर्व माध्यमिक शाला खैरागढ़ में कक्षा आठवीं में अध्याय थे आगे कक्षा इग्नाइट योजना अंतर्गत नहीं है और ना ही हम अपने बच्चों को निजी विद्यालय पढ़ने के लिए सक्षम नहीं है पिछले वर्ष से शासन द्वारा घोषणा हो चुकी है कि खैरागढ़ मुख्यालय में आत्मानद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा किंतु आज करता यहां पर्यन्त स्कूल संचालन नहीं हुआ है अतः कक्षा नौवीं के लिए प्रवेश के लिए हम पालक आप से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम साला खैरागढ़ ब्लॉक में शुरू करें
पुरानी हो चुकी है बिल्डिंग
बक्सी स्कूल का भवन सन अट्ठारह सौ पचासी का है साल दर साल भवन जर्जर हुआ है टीन सेड जरूर बदला गया है पर भवन का बाकी स्टक्चर पुराना ही है,जीसके चलते उक्त बिल्डिंग पर अतिरिक्त भवन बनाया जाना संभव नहीं है
Comments
Post a Comment