जुआ सट्टा खिलाने वाले आरोपी शत्रुहान रजक को किया गिरफ्तार..
चेंद्री मंदिर चौक होटल के पास में जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही जुआ सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।सट्टा पट्टी एवं 2190 रूपये नगदी रकम जप्त।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहतथना खैरागढ़ पुलिस की विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया। अभियान तहत मुतेडा चेंद्री मंदिर के सामने होटल के पास में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर लोगो को जुआ नामक हार जीत का खेल खिला रहा है
कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी शत्रुहन रजक पिता धानसिंग उम्र 42 वर्ष बरेठपारा को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी से 2190/- नगदी रकम व सट्टा पट्टी व डाट पेन जप्त कर ओरोपी के विरूद्ध थाना में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध 416/22 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी को पृृथक से धारा 151 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम खैरागढ़ पेश किया गया।
Comments
Post a Comment