मनरेगा कर्मियों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी, अनिश्चितकालीन आंदोलन और सामूहिक इस्तीफे पर किया सवाल, कहा- मुख्यमंत्री कब इनसे करेंगे भेंट-मुलाकात…
मनरेगा कर्मियों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी, अनिश्चितकालीन आंदोलन और सामूहिक इस्तीफे पर किया सवाल, कहा- मुख्यमंत्री कब इनसे करेंगे भेंट-मुलाकात…
खैरागढ। प्रदेश संघटन के आम आदमी पार्टी ने मनरेगा के 12732 हजार कर्मियों के सामूहिक इस्तीफे को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. छत्तीसगढ़ श्रमिक विकास संगठन आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव नीलेश यादव ने कहा कि लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मियों की सरकार सुध नहीं ले रही हैं . उलटे उन्हें हटाकर सरकार उठ रही आवाज को दबाना चाहती हैं
विधानसभा अध्यक्ष एस एम नायडू, प्रभारी, प्रदेश महासचिव श्रमिक विकास संगठन नीलेश कुमार यादव,मनोज गुप्ता,चित्रा गुरुदेव, संतोष यादव, भुवन वर्मा, जाहिद अली, उपस्थित रहे, आम आदमी पार्टी के नीलेश यादव ने कहा कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा कांग्रेस ने अपने जनघोषणापत्र के बिंदु क्रमांक 11 में किया था, आज जब वही वादा याद दिलाया जा रहा तब कांग्रेस की सरकार तानाशाही का परिचय दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को याद दिलाते हुए कहा कि एक हजार से अधिक दिन बीत चुके हैं, जरा अनियमित कर्मियों से भेंट-मुलाकात कर उन्हें नियमित कब किया जाएगा बताएं
विधानसभा अध्यक्ष एस एम नायडू ने मनरेंगा कर्मिचारी अपनी 02 सुत्रीय माँगो को लेकर 64 दिन से हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा दिए जाने कांग्रेस सरकार जनघोषणापत्र में सुनहरे शब्दों में अनियमित कर्मियों को नियमित करने का वादा करने वाली कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा है इस पर तीखी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि चुनावी वादा कर सत्ता प्राप्त करने वाले आज नई भर्ती की बात कर डराने और धमकाने का काम कर रहे ऐसे वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता सबक सिखाएगी.



Comments
Post a Comment