राहुल का घर पहुंचने पर हुआ स्वागत, बड़ी संख्या में मिलने जुटे ग्रामीण
105 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बोरवेल से निकाला गया राहुल साहू 10 दिनों तक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के बाद शनिवार को अपने घर पिहरिद पहुंच गया. राहुल की घर वापसी से पूरे गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. राहुल का स्वागत करते हुए बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, वहीं घर पहुंचने पर परिजनों ने आरती कर उसका स्वागत किया.
राहुल के साथ अस्पताल 10 दिन रहने वाले राहुल के फूफा बजरंग लाल साहू ने बताया कि राहुल को लेकर शासन प्रशासन से उम्मीद से ज्यादा मदद मिली है. राहुल अब पूरी तरह स्वस्थ है. राहुल की मानसिक कमजोरी का भी इलाज कराया जा रहा है. एक माह बाद फिर राहुल को चेककप के लिए अपोलो अस्पताल ले जाएँगे. राहुल के स्वास्थ्य को लेकर जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने बताया कि राहुल अभी स्वस्थ है.
Comments
Post a Comment