भाजपा-कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही किसान सड़क पर : विप्लव साहू



भाजपा-कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही किसान सड़क पर : विप्लव साहू


खैरागढ - सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहू ने पोटाश की कीमत और किसानों को खाद के लिए भटकने पर चिंता और अफसोस जताया है. जिले में खाद संकट पर नेताओं के गोलमोल बयान और अधिकारियों के रवैये को पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग समिति की पिछले सप्ताह हुई बैठक में डीएमओ ने कहा था कि कुछ दिन की किल्लत थी लेकिन 25 जून के बाद खाद की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होगी और रेलवे के ट्रैक में सिर्फ खाद उतारने की ही परमिशन दे रहे हैं. लेकिन 7 दिनों बाद तो समस्या ने और विकराल रूप धारण कर लिया है. भाजपा राज्य सरकार पर आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंप रही है, वहीं कांग्रेसी इसके लिए केंद्र सरकार को दोष दे रहे हैं. दोनों दलों की दिखावे की लड़ाई में बेबस किसान ही पीस रहे हैं. कृषि के लिए सालभर के सबसे महत्वपूर्ण महीने आषाढ़ में जहां किसानों को खेतों में होना चाहिए था, वे बैंकों और समितियों के चक्कर लगाने मजबूर हैं. किसानों द्वारा जिले के समितियों में मांग-प्रदर्शन, तालाबंदी और सड़क बन्द करने तक कि नौबत आ रही है. लेकिन सरकार और अधिकारियों और कर्मचारियों को किसान की जरूरत और चीत्कार सुनाई देना बंद हो गया है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात पोटाश के आसमानी कीमत की है. और न ही कोई इस इस बात पर कोई सवाल कर रहा है कि पोटाश  खाद का रेट दुगने से अधिक क्यों हो गया ?

Comments