अमलीपारा हाई स्कूल में हुआ शाला प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह



अमलीपारा हाई स्कूल में हुआ शाला प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह


आज विधायक के पद में पहुंची उसमें शिक्षा और शिक्षकों का योगदान- यशोदा

इस दौरान नव प्रवेशी छात्रों को पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण व मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान


क्षेत्री विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में अमलीपारा हाई स्कूल में मंगलवार 28 जून को शाला प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड, नपा सभापति पुरुषोत्तम वर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भरत चंद्राकर, वरिष्ठ सदस्य सुभाष चावड़ा, मो. याहिया नियाज़ी, पत्रकार किशोर सोनी, दिलीप शर्मा, कांग्रेस नेता अंकित चोपड़ा, श्रीमती तारा वर्मा, अनुभा चंद्राकर, कवल दास टंडन, अनाम भोंडेकर, रतन सिंगी व कोमल वर्मा सहित हाई स्कूल के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद ठाकुर, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान व संकुल समन्वयक योगेश सिंह ठाकुर उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा सहित अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया ततपश्चात अतिथियों के सम्मान में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत की खूबसूरत प्रस्तुति दी और शाला परिवार ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि आज प्रवेश उत्सव आप लोग हंसी ख़ुशी मना रहे, उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके माता पिता धुप में किसानी में कड़ी मेहनत कर आपको पढ़ाते है और आपको अच्छा संस्कार देते है. उन्होंने कहा शिक्षक बिना किसी भेदभाव के आपको समान शिक्षा प्रदान करते है इसलिये हमेशा उनका सम्मान कर ज्ञान की पूंजी कमाये. विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि मै यहां की निवासी हूँ और यही पास के मेरे गांव देवारीभाट के बच्चे भी यहां पढ़ रहे तो उन्हें देखकर ख़ुशी होती है साथ ही कहा कि आज मैं विधायक जैसे पद में पहुंची तो उसमें शिक्षा और शिक्षकों का ही योगदान है.. अंत में कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो अच्छा पढ़ना होगा और स्कूल की मांग पर कहा कि स्कूल के उन्नयन और बॉउंड्रीवाल के निर्माण के लिये हमने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है और आने वाले वक़्त में ये मांग पूरी भी हो जायेगी वहीं स्कूल में सायकल स्टैंड के सेड निर्माण के लिये उन्होंने लगभग 3 लाख रुपए की स्वीकृति की जानकारी दी और बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अनुबंध एम ओ यू के आधार पर बायजूस कोचिंग संस्था द्वारा शासकीय स्कूलों के कक्षा सातवीं से बारहवी तक के छात्रों जिनके पास एनरोइड मोबाइल है उन्हें कोचिंग की सुविधा दी जा रही है.. नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के निर्देश के अनुरूप आप बच्चों को प्रोत्साहित करने पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव और सम्मान समारोह आयोजित हो रहा, उन्होने कहा कि पूर्व में किसी कारणवश हम सभी के प्रयास के बावजूद स्कूल का उन्नयन नहीं हो पाया. उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य निर्माण की शुभकामनायें देते हुये कहा कि स्कूल के उन्नयन व हर समस्या के समाधान के लिये विधायक श्रीमती वर्मा सहित हम सब भरसक प्रयास करेंगे..शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सोच है कि शाला प्रवेश उत्सव व सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जाये, उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री जी शिक्षा व स्वास्थ्य के लिये बढ़िया काम कर रहे साथ ही उन्होंने स्कूल की समस्या का हरसंभव समाधान करने की बात कही. युवा कांग्रेस नेता अंकित चोपड़ा ने कहा कि मुझे अपना बचपन याद आ रहा और शाला प्रवेश उत्सव में आकर अलग ही ख़ुशी मिलती है उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.संस्था के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद ठाकुर ने शालेय प्रतिवेदन का वाचन किया और विधायक वर्मा से अतिशीघ्र हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी में उन्नयन के लिये मांग रखी. कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक योगेश ठाकुर ने किया वही आभार प्रदर्शन बीआरसी  सुजीत सिंह चौहान ने किया. कार्यक्रम के अंत में दसवीं के मेधावी छात्रों क्रमशः प्रवीण वर्मा, चोहन कुमार, डोमेन्द्र वर्मा, रोहन कुमार व कुमारी दीप्ती को मैडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया..इस अवसर पर शाला परिवार से एम आर गांवरे, खिलेश साहू, निलेश श्रीवास्तव, आसिफ खान, श्रीमती संगीता वर्मा, मुकेश भुआर्य व सी एल साहू सहित स्कूली छात्र उपस्थित थे..

Comments