छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार जफर इकबाल का हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा छालीवुड..




छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री छॉलीवुड से एक दुख भरी खबर निकल कर सामने आई है। छोलीवुड के जानेमाने कलाकार (Actor), गायक (singer) एवं गीतकार जफर इकबाल का निधन हो गया है। एक हफ़्ते में ये दूसरी बार है जब छॉलीवुड ने किसी कलाकार (Artist) को खो दिया। कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर निशांत का भी निधन हो गया। उनके साथियों की माने तो जफर इकबाल फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय थे।

मोहम्मद अनवर खान के पिता छत्तीसगढ़िया  मल्टी टैलेंटेड कलाकार मिमिकरी आर्टिस्ट (famous artist) गीतकार संगीतकार एक्टर जफर इकबाल  साहब का इंतेक़ाल हो गया है यह खबर छॉलीवुड  इंडस्ट्री के लिए फिर एक बड़े झटके की तरह है। इकबाल साहब का इस इंडस्ट्री में बहुत योगदान रहा है उनका जाना एक अपूर्व क्षति के समान है।


Comments