अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सायकिल रैली निकालकर नशे से निजात का दिया सन्देश


खैरागढ़ :- ड्रग्स नारकोटिक्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध खैरागढ़ पुलिस द्वारा विगत 6 माह से निजात अभियान चलाया जा रहा है.उक्त अभियान के तहत विभिन्न संपूर्ण शहर में जन जागरूकता कार्यक्रम तहत कार्यक्रम सख्त कार्रवाई एवं नशे में लिप्त लोगों की पुलिस के द्वारा काउंसलिंग की जा रही है इसी सत्र में आज पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में साइकिल रैली का आयोजन रखा गया.उक्त रैली में लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न संगठन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार संगठन एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.अम्बेडकर चौक से बक्सी मार्ग होते हुए अमलीपारा चौक से दाऊचौरा, होते हुए मीरा बाई चौक मे समापन हुआ,

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खैरागढ़ को नशा से मुक्त कराने हेतु शपथ ग्रहण की.सभी को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन व स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि यह परिवार समाज और देश के लिए भी एक अभिशाप के समान है नशे की वजह से अनेक परिवारों को आर्थिक सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर बहुत सी कठिनाइयों को झेलना पड़ता है



 नशा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है विश्व में आतंकवाद और अपराध की बढ़ोतरी में नशे के  कारोबारियों की बड़ी भूमिका है.हम सब का संकल्प है कि हमारा क्षेत्र नशे की लत से आजाद हो सके ।नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति परिवार मित्र समाज सरकार और कानून यानी सभी घटकों को साथ मिलकर एक दिशा में काम करने की जरूरत है



मानव जीवन नशे की नकारात्मकता में खोने के लिए नहीं बल्कि समाज राष्ट्र और विश्व की प्रगति में सकारात्मक योगदान देने के लिए है.







Comments