स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर


खैरागढ़ -स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर पूर्ण कालीन नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं बुधवार से आंदोलन की शुरुआत करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया गया उनका प्रदर्शन 6 दिनों तक चलेगा अंतिम दिन अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा संघ अध्यक्ष तुला राम देवांगन लोकेश वर्मा मन्नूलाल सिन्हा ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगे हैं जिसमें अंशकालीन को पूर्ण कालीन करने और कर्मियों को नियमित कर संलग्न करना शामिल है उन्होंने बताया कि आगामी 27 जून को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा आगामी 28 जून को जिला स्तरीय आंदोलन के बाद 29 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा...

Comments