आश्रम’ में चपरासी की अय्याशी: छात्रावास में गैर महिला से रंगरैलियां मना रहा था पीयून…फिर पहुंच गया पति…
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गैर महिला के साथ रंगरैलियां मनाने का मामला सामने आया है. सरकारी ‘आश्रम’ में चपरासी की अय्याशी का खुलासा हुआ है. छात्रावास में एक महिला के साथ पीयून रंगे हाथों पकड़ा गया है. ग्रामीण और पति ने मिलकर शर्मनाक करतूत का पर्दाफाश किया है.
इस मामले में अजाक विभाग के शिक्षा अधिकारी ने बगीचा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरम्हाकोना छात्रावास की घटना के बाद सरपंच ने सूचना दी थी, जिससे चौकीदार के साथ महिला के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की गई है.
सरपंच और अजाक विभाग के अधिकारी की शिकायत मिलते ही सहायक संचालक बीके राजपूत ने दोषी चपरासी को पद से कार्य मुक्त कर दिया है. चपरासी दैनिक वेतनभोगी था, जिसपर कार्रवाई करते हुए पद से निकाल दिया गया है.




Comments
Post a Comment