स्कूल खोलने की तैयारीयों को लेकर शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी


स्कूल खोलने की तैयारीयों को लेकर शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी 


रायपुर:-छत्तीशगढ़ मे 16 जून से स्कूल खुल  जायेंगे!स्कूल सिक्छा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज तैयारीयों को लेकर जानकारी दी है मंत्री ने बताया कि 16 जून से पूरे प्रदेश में स्कूल का संचालन शुरू हो जाएगा बता दें कि को रोकना के कारण बीते 2 साल का संचालन प्रभावित हुआ है, वही अब नए शिक्षा सत्र मे पूरी तैयारीयों के साथ स्कूल 16 जून से खुल जायेंगे!शिक्षा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को चिठ्ठी भी लिखी है, इसके अलावा प्रदेश मे बेहतर संचालन के लिए अधिकारीयों को निर्देश जारी किये है.





Comments