बेटे की मौत को हत्या बताकर पिता ने की जांच की मांग
बेटे की मौत को हत्या बताकर पिता ने की जांच की मांग
बेटे की मौत को हत्या बताकर पिता ने एसडीओपी से मामले मे जांच की मांग की है दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में स्थित ग्राम रौंदा निवासी फगुवा निषाद खैरागढ़ एसडीओपी दिनेश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है. जिससे फगुवा ने बताया कि उसके 22 वर्षीय पुत्र मनीष निषाद की मृत्यु खैरागढ़ अनुभागीय अधिकारी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से हुई है जिसका मामला में पंजीकृत किया गया है. 18 अप्रैल को हुए दुर्घटना के बाद युवक मनीष का उपचार रायपुर स्थित डीके अस्पताल में चल रहा था जिसकी मृत्यु 26 अप्रैल को इलाज के दौरान हो गई फगुवा ने बताया कि उसके पुत्र मनीष का प्रेम प्रसंग ग्राम को कुकुरमुड़ा निवासी एक युवती के साथ चल रहा था जिसके चलते युक्ति के भाइयों ने कई बार मनीष के साथ मारपीट को अंजाम दिया है यहां तक कि उसके गांव से मनीष को बुलाकर उठाई गिरी करने का प्रयास भी किया जा चुका है. जिसके कारण मामला और भी संदिग्ध हो गया है दुर्घटना के बाद मनीष के शरीर मे जिस तरह चोट लगी है उसे लगता है कि मनीष की हत्या पहले से
Comments
Post a Comment