खाद के अवैध भण्डारण करने पर होगी कड़ी कार्रवाई,खाद के अवैध भण्डारण पर अंकुश लगाने आरईएओ को दिए निर्देश,जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध,सत्र की कुल मांग के अनुपात में 71 प्रतिशत खाद का हो चुका है भंडारण



कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिलाधिकारियों की समय-सीमा की बैठक में लंबित पत्रों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी लंबित पत्रों का समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लंबित पत्रों का परीक्षण कर गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को उनकी समस्या से निजात दिलाने की दिशा में अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा की जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि धान की बोनी के दौरान आवश्यकता के अनुसार वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल मांग के अनुपात में 71 प्रतिशत खाद का भंडारण किया जा चुका है। वर्तमान में कहीं भी खाद की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर ने बताया कि मांग अनुसार खाद की आपूर्ति लगातार हो रही है। आने वाले समय में अतिरिक्त खाद का भंडारण जारी रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि निजी विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से खाद का भंडारण कर निर्धारित कीमत से अधिक दर पर विक्रय किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि हुए निजी  विक्रेताओं पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में खाद की किल्लत के नाम पर अवैध भंडारण कर अधिक दर पर विक्रय किया जाएगा। उस क्षेत्र के अनुभागीय अधिकारी और कृषि अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। खाद की गड़बड़ी और अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर ने आरईएओ की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Comments