7 जून को थाना परिसर मे लगाया जाएगा रक्तदान शिविर



7 जून को थाना परिसर मे लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

खैरागढ़ :-नारकोटिक ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान नशीले पदार्थ को ना, जिंदगी को हां अभियान के तहत विशाल रक्तदान शिविर खैरागढ़ थाने परिसर मे 7 जून को रखा गया है!



 शिविर की तैयारी के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशानुसार रक्तदान कैंप में बालाजी ब्लड बैंक भिलाई वन्देमातरम समिति की ओर से किया जा रहा है!



इस बार ज्यादा से ज्यादा यूनिट से रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य है। थाना प्रभारी निलेश पांडे ने रक्तदाताओं से आवाहन किया है कि वे शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है!






Comments