खास खबर :-छालीवुड अवॉर्ड सेरिमनी 2022 छत्तीसगढ़ी फिल्म सुधारों की रंगारंग प्रस्तुति
रायपुर। ऑर्बिट मीडिया समूह द्वारा 18 जून शनिवार को दोपहर 2 बजे से छालीटयूब फोक नाईट एवं अवार्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन साइंस कॉलेज के पास स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।छतीसगढ़ी सिनेमा के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति होगी। छालीटयूब से आयोजक ओमप्रकाश ने बताया की ये पहला यूट्यूब चैनल होगा जिसमे फोक नाइट एवं अवार्ड सेरेमनी होगा। जहां फिल्मों के 33 कैटेगरी में अवं अल्बम में 6. अवॉर्ड प्रदान किये जायेंगे । उक्त आयोजन रंगारंग जश्न की शाम छत्तीसगढ़ी कलाकारों के नाम होगी।जल्द ही छालीटयूब चैनल और पत्रिका का प्रकाशित होगी जिसमें वेब सीरीज,छत्तीसगढ़ी संगीत,पारंपरिक नाचा,गम्मत,जसगीत,नाटक,मानस सम्मेलन छत्तीसगढ़ी फ़िल्म से रिलेटेड समाचार होगा।अवार्ड समारोह में फ़िल्मी कलाकारों द्वारा लोकधुनों पर नृत्य ,चुनिंदा गानों की प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने छालीवुड से जुड़े सभी को उपस्थिति की अपील की है।
Comments
Post a Comment