अमरजीत सिंह भगत से मिलने निवास पहुंचे नगर के आदिवासी कण्डरा समाज,शासन द्वारा निर्धारित 1500 बांस प्रति वर्ष प्रदान करने की रखी मांग
अमरजीत सिंह भगत से मिलने निवास पहुंचे नगर के आदिवासी कण्डरा समाज
शासन द्वारा निर्धारित 1500 बांस प्रति वर्ष प्रदान करने की रखी मांग
गंडईपंडरिया. नगर के आदिवासी कण्डरा समाज ने बीते मंगलवार को प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत से मिलने रायपुर के निवास पहुंचे। जहां पर सामाजिक लोगों ने शासन द्वारा प्रतिवर्ष 1500 नग प्रति परिवार को बांस दिए जाने का प्रावधान का हवाला देते हुए बांस की मांग की है। लोगों का कहना है कि 1500 नग प्रति परिवार को सालाना वन विभाग के माध्यम से देना निर्धारित है। लेकिन विगत कुछ वर्षों से प्रतिवर्ष 400 से लेकर 500 तक ही बांस
समाज को उपलब्ध हो रही है। किसके चलते उन्हें पुस्तैनी व्यावसाय होते हुए भी रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही जीवन निर्वाह में विकट समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
सामाजिक लोगों ने प्रभारी मंत्री भगत से दो मांगे रखी है जिनमें राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक बसोड़ बही खाता में प्रतिवर्ष 1500 नग बांस प्रदान करने के लिए आदेशित करने और बांस की सार्वजनिक नीलामी करने के पूर्व प्रदेश के कुल बसोड़ बही खाता (बांस कार्ड) की संख्या के आधार पर बांस आरक्षित करने एवं प्रदेश के समस्त डीपो में मानक के अनुसार वर्ष भर बांस उपलब्ध कराने के लिए आदेशित करना शामिल है।
प्रभारी मंत्री भगत ने आवेदन स्वीकार करते हुए अगले 2- 3 दिवस के अंदर पच्चीस हजार बांस उपलब्ध कराने का आश्वाशन कण्डरा समाज को दिया है।
इस समय कण्डरा समाज के तुलेश्वर मरकाम, पंचराम, दीपक मुठेल, कुलेश्वर नेताम, मंजू नेताम, थामेश मरकाम, वार्ड 11 के पार्षद पूर्णिमा कुंजाम, नगर अध्यक्ष चेतन देवांगन, केशव मरकाम, परदेशी मरकाम, गणेश, जामा बाई, अनिल मरकाम, पुरुषोत्तम मरकाम, बघेल छेदैया, भूषण नेताम, तुला राम कुंजाम सहित सैकड़ों सामाजिक लोग शामिल रहे।



Comments
Post a Comment