Breaking news CG:भूपेश बघेल को गोली मारना चाहता था ये युवक, हुआ गिरफ्तार, बताया क्यों करना चाहता था
रायपुर :-फेसबुक पर शुक्रवार को एक पोस्ट से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारने का आदेश जारी करने का निवेदन किया। पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए और आनन-फानन में शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
धमकी भरे पोस्ट लिखने वाले शख्स का नाम महर्षि गौतम बताया जा रहा है। महर्षि पेंड्रा विकास खंड के एक गांव पतगवां का रहने वाला है। गौतम खुद को राष्ट्रीय स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष बताता है। दरअसल युवक ने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्य में भ्रष्टाचार के आवेदनों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। मनरेगा कर्मियों की मांग पूरी नहीं हो रही है। इसके अलावा हसदेव आरण्य में पेड़ों की जमकर कटाई भी की जा रही है।
पोस्ट में क्या आरोप लगाए गए थे?
आरोपी युवक ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाए थे कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। मनरेगा कर्मियों की मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं और हड़ताल के बावजूद सरकार बात सुनने को तैयार नहीं है।
गौतम ने लिखा कि भूपेश बघेल ने भरोसा दिया था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर अनियमित कर्मियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बेरोजगार युवकों को भत्ता नहीं दिया जा रहा।
हालांकि अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 505(2)के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है
Comments
Post a Comment