बाजार अतरिया बीच गली मे संतोष वर्मा के घर लगी आग, घर एवं किराया भंडार की रखी सामान जलकर खाक।

 


बाजार अतरिया बीच गली मे संतोष वर्मा के घर लगी आग, घर एवं किराया भंडार की रखी सामान जलकर खाक। 

◆ संतोष के परिवार को रहने के लिए व्यवस्था की जाएगी : एसडीएम 

◆ किराया भंडार की लाखो रुपए की सामान जलकर खाक 

◆ आग की धधक तेज ग्रामीणों ने चारो तरफ से पानी डाल बुझाया आग 

◆ सोने चांदी, नगद पैसा सहित राशन पानी जलकर हुआ राख 

खैरागढ़ :  स्थानीय बाजार अतरिया में गुरुवार तकरीबन रात्रि साढ़े आठ बजे के आसपास लोधी पारा बीच बस्ती में निवास करने वाले संतोष पिता आत्माराम वर्मा के घर में अचानक भीषण आग लग गई। वही घर में रखे सामान जलकर खाक हो गया। उनके घर रखे सामान शादी ब्याह सांस्कृतिक प्रोग्राम जैसे आयोजनों के लिए किराया भंडार का सामान टेंट, तंबू, लाउडस्पीकर के साउंड सिस्टम, दरी चादर, पर्दा सहित विभिन्न सामान रखा हुआ था एक गरीब परिवार संतोष के यहां अचानक आग लगने से घर पर रखे सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कर आग लगे घर के चारों तरफ ग्रामीणों के सुझ बुझ एवं आसपास के ग्रामीण अपने घरेलू ट्यूबवेल पंप के माध्यम से आग को फैलने से रोक पाया और आग पर काबू पाया। वही ग्रामीणों ने जब आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की तो आसपास घर भी बच गए। संतोष वर्मा के बाजू में जोइधा वर्मा का घर है जहां पर आग का लगना चालू हो गया था। लेकिन गांव वालों ने सूझबूझ के साथ बोर पाइप फंसाकर आग पर काबू पा लिया। इसकी सूचना खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू को दी गई जहां उन्होंने अपने अमला को भेजकर वस्तुस्थिति को देखने आदेशित किया। राजस्व विभाग द्वारा पटवारी लोकेश साहू ने पंचनामा तैयार किया गया है जिसमें पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर कच्चा मकान का था अज्ञात कारण से आगजनी की घटना घटी है। साथ ही पीड़ित परिवार ने अपने दुख बयां करते हुए बताया कि हमारे रहने के लिए भी जगह नहीं बची कपड़ा राशन पानी सहित सर से छत गायब हो गया आर्थिक स्थिति पूरी तरह खराब हो गई वहीं शासन प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है। 


ग्रामीण आए सहयोग के लिए सामने 

बाजार अतरिया निवासी संतोष वर्मा के घर आगजनी की घटना घटने के बाद परिवार घर से बेघर हो गए खाने पीने के लिए दाने दाने के लिए भटकना पड़ा लेकिन ग्रामीण सहयोग के लिए सामने आए। ग्रामीणों द्वारा कपड़ा राशन पानी एवं खाद्य सामग्री की सहयोग पीड़ित परिवार के लिए किया गया बाजार अतरिया के ग्रामीण संतोष वर्मा के परिवार के लिए दूत बनकर सामने आए बेसहारा परिवार को सहारा मिला खाने पीने सहित राशि की सहयोग ग्रामीणों द्वारा की गई। 

जलकर राख हुई सामग्रियां की अनुमानित राशि 12-15 लाख रुपए 

घर में मौजूद अनाज चना 2 क्विंटल, धान 15 क्विंटल, गेहूं 2 क्विंटल, चावल 2 क्विंटल, दाल ( अरहर ) 1 क्विंटल, चना दाल 50 किलो ग्राम एवं अन्य खाद्य सामग्री 2 क्विंटल लगभग इनकी कीमत 80 हजार रूपए एवं खाद्य सामग्री किराना सामान 25 हजार रूपए,  बर्तन 20 हजार रूपए, घरेलू सामान में पंखा, कूलर, एलईडी टीवी, फ्रिज, अलमीरा, दीवान, पलंग, सोफ़ा सेट सहित  अन्य सामान की लागत राशि लगभग एक लाख रुपए व घर में लगे बांस, बल्ली, मेंयार, कड़ी खपरैला सहित एक लाख रुपए, 4 नग दरवाजा लगभग 16 हजार रूपए, घर में रखे टेंट सामग्री, डीजे सेट 01 , माइक सेट 16, पंडाल सेट 40 एवं प्लास्टिक कुर्सी 150 नग जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए घर में रखे नगद एवं गहना सोना – चांदी 1 लाख 70 हजार रूपए सभी सामान की कुल टोटल लगभग 12 से 15 लाख रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई है। 

पटवारी लोकेश साहू ने मौके में पहुंचकर तत्काल 6 हजार रूपए की आर्थिक मदद की 

बाजार अतरिया हल्का पटवारी लोकेश साहू ने घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचा और तत्काल स्वेच्छा से व्यक्तिगत 6 हजार की आर्थिक मदद परिवार के लिए किया। साथ ही शुक्रवार को सुबह उनके घर मौके मुआयना करने पंचनामा तैयार करने पहुंचे जहां अपने घर से स्वेच्छा से उनकी स्थिति को देखते हुए 25 किलो चावल, 3 किलो दाल, 8 साड़ी सहित खाद्य सामग्री पीड़ित परिवार को देकर उनकी आर्थिक मदद की। पटवारी की यहां पहल को ग्रामीणों ने खूब सराहा और पीड़ित परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।


Comments