पति ने पत्नी को पानी से भरे खदान में धकेला.मन्नत मांगने पत्नी को लेकर गया था मंदिर


 राजनादगांव:-राजनादगांव से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित सोमनी इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को मन्नत मांगने के नाम पर मनघटा मंदिर में दर्शन कराया फिर वापसी में उसे खदान में भरे पानी में धक्का मार दिया. पत्नी की डूबने के चलते मौके पर ही मौत हो गई. 


मजेदार बात यह है कि उसके बाद पति स्वयं ही थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया. उसके पत्नी को खोजने के लिए सोशल मीडिया में अभियान चलाया हालांकि पूरे मामले का पर्दाफाश करते अंजोरा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.





Comments