विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू शक्ति केंद्र के माध्यम से बूथो में कार्यक्रम की बनाई रणनीति



विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू शक्ति केंद्र के माध्यम से बूथो में कार्यक्रम की बनाई रणनीति

आज विस्तारको का प्रशिक्षण बूथ के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है चुनाव से पूर्व शक्ति केंद्र एवं बूथ तक पहुंचेंगे सांसद से लेकर विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रदेश पदाधिकारी ,जिला के पदाधिकारी, मंडल स्तर के पदाधिकारी, इस कड़ी में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण का कार्य 1 मई से प्रारंभ कर दी गई है आज 4 मई को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरागढ़ शहर ,  ग्रामीण , छुईखदान , गंडई,  साल्हेवारा एवं डोंगरगढ़ विधानसभा के पांडादाह मंडल की संयुक्त प्रशिक्षण खैरागढ़ में रखी गई खैरागढ़ शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण में कार्यकर्ताओं से 5 मई से 20 मई के बीच में पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को पूर्ण करने का आग्रह किया , इसमें मुख्य वक्ता के रूप में कवर्धा के पूर्व विधायक श्री सियाराम साहू जी ने प्रशिक्षण देते हुए विस्तारको को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया , साथ ही जिला कार्यक्रम प्रभारी श्री सचिन बघेल जी द्वारा कार्यकर्तओं को बूथ के विस्तारक फॉरमेट से लेकर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने को लेकर समन्वय की बात कही ,  वही खैरागढ़ विधानसभा प्रभारी  अनिल अग्रवाल जी ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को बूथ पर पहुंचकर बूथ का सत्यापन कर वरिष्ठओ के मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया साइबर विस्तारक शशांक ताम्रकार द्वारा साइबर के बारे में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर किये जाने कार्यों को विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू द्वारा आभार प्रेषित किया गया , 

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रान्त सिंह , टी के चंदेल , विकेश गुप्ता , खम्मन ताम्रकार , घम्मन साहू ,  श्यामपाल ताम्रकार , खोमान देसलहरे , ज्ञानदास बंजारे , दुजेराम वर्मा , प्रकाश सिंह , आलोक श्रीवास , नरेन्द्र श्रीवास , आयश सिंह एवं समस्त विधानसभा के शक्तिकेन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें ।

Comments