टमाटर के दाम छु रहे हैं आसमान,नही घट रहे दाम


ख़ैरागढ़:-मई माह में टमाटर के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं बाजार में यहां ₹60 किलो की दर पर बिक रहा है.वार्ड में पसरा लगाकर तथा ठेले में घूमकर सब्जी बेचने वाले टमाटर को ₹80 किलो तक बेच रहे हैं. ऐसे में सब्जियों के लिए जरूरी समझा जाने वाला टमाटर भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. एक ओर जहां टमाटर के दाम बेकाबू हो चुके हैं वहीं हरी सब्जियों की कीमतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही है बाजार में इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है.






Comments