पशुओं की सेवा के लिए पशु चिकित्सालय जालबांधा द्वारा, पशुओं का किया जा रहा है उपचार

 


पशुधन की सेवा के लिए पशु चिकित्सालय जालबान्धा खैरागढ़ एवं अधीनस्थ संस्था पशुआवधालय उपसंचालक डॉ राजीव देवरस के मार्गदर्शन में प्रभारी पशु चिकित्सालय जालबान्धा डॉक्टर यू एस जोशी एवं सहायक पशु चिकित्सा छेत्र अधिकारी एवम टीम द्वारा समर्पित भाव से वर्षा काल से पहले गलघोटू, एकटगिया, एवं बकरियों में इंट्रोटक्सिमिया,का टीका करण घर घर जाकर लगाया जा रहा है ताकि पशुधन को महामारी से बचाया जा सके और इसके पहले भी बुरुसलोसिस, खुरहा चपका का टीकाकरण किया गया था ऐसे ही घर घर जाकर इनफ टैगिंग का कार्य समर्पित होकर किया गया था तथा निःशुल्क पशुचिकिस्ता शिविर का आयोजन गाैठानों में किया जाता रहा है।



अभी भीसन गर्मी एवं जानवर छुट्टे होने के बावजूद भी पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा समर्पित भाव से विपरीत परिस्थिति में भी कार्य किया जा रहा जो की सराहनीय है इसके साथ ही नस्ल सुधार एवं बधिया करण कार्य भी किए जाते है और बता दे की पशुचिकित्सा विभाग का टीकाकरण अप्रत्यक्ष रूप से कुछ ऐसी बीमारियां जो की पशु से मानव में खास कर छोटे बच्चे एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों में फैल सकता है जैसे की बुरुसलोसिस जो की ब्रूसेला एबोर्टस नामक जीवाणु से होता है एवं खुराचप्का के लक्षण छोटे बच्चो में देखे जा चुके है जो की एक सूक्ष्म विषाणु जनित रोग है





Comments