उदितराज के आगमन पर ख़ैरागढ़ के महिला कार्यकर्ता ने किया स्वागत सम्मान...

 

अखिल राष्ट्रीय असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व पूर्व सांसद डॉक्टर उदित राज शनिवार छत्तीशगढ़ प्रथम आगमन छत्तीशगढ़ में केकेसी छत्तीशगढ़ प्रदेश अध्य्क्ष आलोक पांडे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व छत्तीशगढ़ के पूरे जिले के असंगठित कामगार के कार्यकर्ता व सदस्य राजीव भवन में छत्तीशगढ़ प्रदेश अध्य्क्ष आलोक पाण्डेय जी के नेतृत्व ने सभी जिला व ब्लॉक के कामगार कांग्रेस के पदाधिकारीयो को डिजिटल सदस्यता अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया।



 शनिवार को छत्तीशगढ़ रायपुर में प्रथम आगमन पर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने विवेकानन्द विमानस्थल से लेकर राजीव भवन तक हर चौक पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जिसमें ख़ैरागढ़ से सक्रिय कार्यकर्ता बसंती वर्मा, सोहाद्र वर्मा संत कुमारी वर्मा,लक्ष्मी कोसरे,जीवेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।।






Comments