विक्रांत सिंह जिला पंचायत उपाद्यक्ष का मिला मनरेंगा कर्मचारी खैरागढ को मिला समर्थन
मनरेंगा कर्मचारी अपनी 2 सुत्रीय माँगो को लेकर पिछले 39 दिनों से 44 C चिलचिलाती धूप में बैठे है, किंतु शासन स्तर पर अब तक कोई सकारात्मक पहल नही किया गया है, प्रान्तीय टीम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से 29 तारीख को मुलाखात किये जाने पर शासन स्तर पर मनरेगा कर्मचारीयो के 02 सुत्रीय मांगो के विचार करने के लिए कमेटी बनाकर झुनझुना पकड़ा रही है, ज्ञात हो पूर्व में शासन द्वारा गठित कमेटियों का निर्णय ना ही कोई पत्राचार नही किया गया है जिसके कारण मनरेंगा कर्मचारीयो द्वारा हड़ताल को अनवरत जारी रखने की बात कही है।
मनरेंगा कर्मचारीयो के माँगो के सम्बन्ध में श्री विक्रांत सिंह उपाद्यक्ष जिला पंचायत राजनादगांव एवम श्री घम्मन साहू सभापति जिला पंचायत राजनादगांव को मनरेंगा कर्मचारियो द्वारा अवगत कराते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा जारी चुनावी जन घोषणा पत्र में बिंदु क्रमांक 11 में उल्लेखित नियमितीकरण के सम्बंध मे अवगत कराया, श्री सिंह द्वारा माँगो के सम्बंध में नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि मनरेंगा कर्मचारी ग्रामीण अर्थव्यस्था के आधार स्तंभ है जो गाँव के अंतिम व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराते है जिससे उनका जीविकोपार्जन होता है, हड़ताल में जाने के कारण ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध नही हो पा रहा है, किन्तु कर्मचारी जिनको रोजगार उपलब्ध कराते है उनके ही रोजगार की गारंटी नही है, विक्रांत सिंह ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से मनरेंगा कर्मियों के 02 सुत्रीय मागो को जायज बताते हुए जल्द से जल्द पूरा किये जाने की अपील की, श्री सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 13.05.2022 को जिला पंचायत के समान्य सभा मे की बैठक मनरेंगा कर्मचारीयो के नियमितीकरण के सम्बंध में प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए बात कही है। मनरेंगा कर्मचारीयो द्वारा उक्त विषय के आभार प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
उक्त मनरेंगा कर्मचारी महासंघ के सुश्री शिखा दीक्षित, एल एन सोनी, उपेन्द्र वर्मा, द्वारिका साहू, प्रेमचंद साहू, अजय गेडाम, रशिम गहिने, मनहरण हुमने, रामनारायण साहू, अन्नपूर्णा साहू, एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




Comments
Post a Comment