6 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, पिता ने कहा सिर पर चोट का निशान, हत्या की आसंका

बिलासपुर:- बिलासपुर में 6 साल के बच्चे की लाश लटकती मिली है बच्चे के माता-पिता व परिजन पड़ोस में रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे बच्चा भी उनके साथ था अचानक वह खेलने के लिए घर आ गया महज 20 मिनट बाद उसकी मौसी व भाई घर पहुंचे तब उसकी लाश फंदे पर लटक रही थी बताया जा रहा है कि खेलते खेलते उसके गले में रस्सी फस गई और फंदा बन गया इधर बेटे के माथे पर चोट के निशान देखकर पिता ने उसकी हत्या की आशंका जताई है घटना कोनी थाना क्षेत्र की है



ग्राम गतौरी निवासी राजकुमार भारती परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार की दोपहर को अपने पड़ोस के घर शादी में शामिल होने गए थे उनके साथ 6 साल का बेटा मानस भारती भी था शादी घर में परिजन को छोड़कर मानस खेलने के लिए घर जाने की बात कह कर निकला फिर अपने घर चला गया बताया जा रहा है कि वह अपने घर में लटक रही रस्सी से खेल रहा था पुलिस को शक है कि रस्सी बच्चे के गले में फंस गई होगी जिससे उसकी मौत हो गई।







Comments