Koriya Suicide Case: खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी कांग्रेस MLA के साथ कर रहा खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार, SP ने बताया फरार।

आरोपी चुनाव प्रचार करते हुए।

आरोपी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं. विधायक के साथ चुनाव प्रचार करते आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के अलावा विधायक के नाम से बने दो व्हाट्सएप ग्रुप में भी समर्थक फोटो को अपलोड कर रहे हैं. भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में च्यूर गांव के पंचायत सचिव छत्रपाल ने 22 फरवरी को फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी. मौके पर मृतक के पास से सोसाइड नोट मिला था.



खुदकुशी के मामले ने कोरिया पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में ला दिया है. जनकपुर-भरतपुर में 40 दिन पहले खुदकुशी की घटना हुई थी. आरोप है कि पंचायत सचिव को खुदकुशी के लिए उकसाने वालों पर एफआईआर करने में पुलिस ने देरी की.आरोपियों में सत्ताधारी दल कांग्रेस के भरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह का नाम भी शामिल है.


सुसाइड नोट में पंचायत सचिव ने खुदकुशी का कारण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जनपद सीईओ अनिल अग्निहोत्री और पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय को बताया था. मामला शांत करने के लिए लंबी प्रक्रिया वाले अनुकंपा नियुक्ति का सहारा लिया गया. मृतक के पुत्र को घटना के चंद दिनों में ही अधिकारियों ने अनुकंपा नियुक्ति दे दी. बाद में मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया और इलाके की पूर्व विधायक चंपादेवी पावले, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाडे समेत कई बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया.



Comments