नगर में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई आंबेडकर जयंती,भीम की गीत में झूम उठे बौद्ध अनुयायी...

 


नगर में हर्षोल् लास के साथ मनाई गई आंबेडकर जयंती

00 डीजे की धुन के साथ नगर में निकली रैली

00 भीम की गीत में झूम उठे बौद्ध अनुयायी

खैरागढ़. महाबोधि बुद्ध विहार कल्याण समिति खैरागढ़ के तत्वाधान में गुरूवार 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. सर्वप्रथम दाऊचौरा स्थित बुद्ध विहार में बौद्ध अनुयायियों के द्वारा पंचशील व त्रिशरण का पाठ किया गया तत्पश्चात नगर में विशाल मोटर सायकल रैली निकाली गई जो अमलीडीह से दाऊचौरा, सोनेसरार, ईतवारी बाजार, बख्शी मार्ग, अटल आवास, सिविल लाईन होते हुये आंबेडकर चौक पहुंची जहां बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

 इसके पश्चात संध्या बेला दाऊचौरा बुद्ध विहार से पैदल रैली निकाली गई जिसमें डीजे की धुन में भीम गीत के साथ झूमते हुये अनुयायी नगर भ्रमण कर आंबेडकर चौक पहुंचे जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर रौशन किया गया तथा पंचशील व त्रिशरण का पाठ कर जय भीम के नारे लगाये गये. इस दौरान अनुयायियों ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुये उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की कि उन्होंने भारत देश को संविधान दिया और हर वर्ग समुदाय के लोगों को एक जैसा अधिकार प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष भोजराज ऊके ने किया वहीं आभार प्रदर्शन प्रमुख सलाहकार अनुराग शांति तुरे ने किया.

 इस दौरान विधानसभा उपचुनाव की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा तथा निलाम्बर वर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बौद्ध समाज के लोगों को आंबेडकर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वरिष्ठ सदस्य मंशाराम सिमकर ने बताया कि डॉ.भीमराव आंबेडकर के जयंती दिवस को अमेरिका में शिक्षा दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है जो हमारे लिये गौरव की बात है. ज्ञात हो कि बीते दो साल कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते इस तरह का आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन इस वर्ष नगर के बौद्ध अनुयायियों ने हर्षोल् लास के साथ धूमधाम से आंबेडकर जयंती का पर्व मनाया. इस अवसर पर संरक्षक मधुकर चोखान्द्रे, अध्यक्ष उत्तम बागड़े, उपाध्यक्ष दीवालचंद भालेकर, प्रमुख सलाहकार अनुराग शांति तुरे, सचिव विमल बोरकर, भोजराज ऊके, अनिल सहारे, मंशाराम सिमकर, प्रदीप बोरकर, प्रशांत सहारे, पवन सहारे, रंजीत सहारे, देवेन्द्र नागदेवे, अमित वानखेड़े, आकाश मेश्राम, रवि मेश्राम, राजकुमार बोरकर, महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे, सचिव छाया चौरे, नम्रता डोंगरे, कलाबाई वानखेड़े, दुर्गा मेश्राम, संगीता मेश्राम, सपना गणवीर, अनिता बोरकर, हर्षवर्धन रामटेके, नरेन्द्र मेश्राम, सुरेश चौरे, मुस्कान चौरे, ज् योतेष मेश्राम, प्रणय चोखान्द्रे, प्रदीप राऊत, सुशीला राऊत, नंदा नागदेवे, अय्यूब सोलंकी, आशीष मेश्राम सहित बौद्ध उपासक एवं उपासिकाएं उपस्थित थे.




Comments