पांचवें राउंड में भी कांग्रेस का बढत बरकरार
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के एक मात्र विधानसभा सीट यानी खैरागढ़ में उपचुनाव हुए हैं। इस उपचुनाव के वोटिंग की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जिले के बीच निगम परिसर स्थित हॉल में मतगणना हो रही है। बता दें कि हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए। इनपर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मतगणना के कुल 21 राउंड होंगे।
जानकारी के अनुसार, मतगणना के पांचवे राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा पांचवे राउंड में 6605 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं, बीजेपी के कोमल जंघेल पीछे चल रहे है आपको बता दें कि उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है।
गौरतलब है कि जब से खैरागढ़ में उपचुनाव की घोषणा हुई तब से सियासी संग्राम पूरे जोरों पर रहा। आज इस संग्राम के नतीजे घोषित हो रहे हैं। वहीं, आज खैरागढ़ उपचुनाव का रिजल्ट आने वाला है। आज यह तय हो जाएगा कि किस सियासी दल की मेहनत रंग लाई है, और किसे हार मिली है।



Comments
Post a Comment