अपनों का विकास और खैरागढ़ का विनाश भाजपा की पहचान - यशोदा वर्मा
अपनों का विकास और खैरागढ़ का विनाश भाजपा की पहचान - यशोदा वर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने खैरागढ़ में सिर्फ अपनों का विकास किया है और खैरागढ़ का विनाश किया है बाईपास सड़क हो यह सड़क चौड़ीकरण हो उसमें पीड़ितों के साथ अन्याय करते हुए अपने लोगों को फायदा दिलाने का काम किए हैं खैरागढ़ में भाजपा ऐसा कोई भी विकास कार्य दिखाने में सक्षम नहीं है जो आम जनता के हित के लिए किया गया हो छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी तो उन्होंने जलकर संपत्ति कर छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन राज्य होने के बाद भी हम गरीबों को बिजली के झटके देने का काम करती रही आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आने के बाद बिजली बिल हाफ कर्जा माफ और न्याय की बहार देने वाली देश की पहली सरकार है भूपेश बघेल जी की योजनाएं सीधे आम जन को लाभान्वित करने वाली है। महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित छ ग की सरकार व कांग्रेस ने खैरागढ़ विधानसभा की सेवा करने के लिए मुझे मौका दिया है घोषणा पत्र में जिला बनाने की कांग्रेस के संकल्प से भाजपाइयों को पीड़ा हो रही है जहां क्षेत्र की जनता जिले की विकास जिले निर्माण से खुश है और जिला के साथ ही साल्हेवारा में तहसील निर्माण की घोषणा क्षेत्र के जनता के लिए दोहरे सौगात की बात है।
➖➖➖➖➖➖




Comments
Post a Comment