चिलचिलाती गर्मी में भी बैठे है मनरेगा कर्मी हड़ताल पर
चिलचिलाती गर्मी में भी बैठे है मनरेगा कर्मी हड़ताल पर
अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पंडरिया में मनरेगा कर्मी 42 डिग्री गर्मी में भी डते है बता दे कि 4 अपैल से मनरेगा कर्मी पूरे 28 जिला में एक साथ अपनी मांगों के लेकर सतत डते हुए है,वही ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए लोगो को भटकना पड़ गया है ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गारंटी मिल का पत्थर है ग्रामीण तबके में रोजगार गारंटी ग्रामीणों के आर्थिक विकास का प्रमुख साधन होता है जिसमे मजबूर लोग काम करके अपनी रोजी रोटी कमाते है,पर मनरेगा कर्मी के हड़ताल में जाने से गाँवो में मजदूरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
अगर ऐसी ही हालात रहा तो ग्रामीण लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो जायेगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार सिर में कफ़न बांध के बैठे है ये लड़ाई आर पार की है जब तक सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करेगा तब तक हम ऐसी ही प्रदर्शन करते रहेंगे यह क्रमिक हड़ताल है धीरे धीरे और उग्र होते जावेगा।








Comments
Post a Comment