हमारा प्रत्यासी ब्लैक में खाद बेचने वाला नहीं है: बृज मोहन अग्रवाल


 हमारा प्रत्यासी ब्लैक में खाद बेचने वाला नहीं है: बृज मोहन अग्रवाल

खैरागढ़। खैरागढ़ में उपचुनाव चल रहा है ऐसे में कांग्रेस एवं भाजपा पार्टी आपस में एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। भाजपा पार्टी से बृज मोहन अग्रवाल ने खैरागढ़ में आज पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि हमारा प्रत्यासी ब्लैक में खाद नहीं बेचता है। हमने उपचुनाव में लोकप्रिय एवं योग्य प्रत्यासी को मैदान में उतारा है जो गत विधानसभा चुनाव में काफी कम अंतर से पराजय हुए थे। खैरागढ़ से विक्रांत सिंह भी पूरी ताकत लगा कर हमारे प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए आमजन से संपर्क कर रहे हैं तथा  कोमल जंघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। आगे अग्रवाल ने कहा कि राजा देवव्रत सिंह की कांग्रेस ने सदैव उपेक्षा की है उन्हें मुख्यमंत्री ने तीन घंटों तक इन्तेजार भी करवाया है।

Comments