मनरेगा कर्मचारी महासंघ के हड़ताल से ग्रामीण रोजगार प्रभावित
मनरेगा कर्मचारी महासंघ के हड़ताल से ग्रामीण रोजगार प्रभावित
आज मनरेगा कर्मचारीयो द्वारा 04 अप्रैल 2022 से निरन्तर 11वा दिवस हड़ताल पर बैठे है शासन स्तर से हमारी 02 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक पहल नही की जा रही है, मांगे नही मानने पर आगे आंदोलन और उग्र किया जाएगा। हड़ताल से प्रदेश में मनरेगा रोजगार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जिससे ग्रामीण पलायन की ओर अग्रसर होते जा रहे है, विकाशखण्ड में माह अप्रैल में लगभग 32000 श्रमिको कार्यरत होते है जिसे 65 लाख 28 हजार रुपये प्रतिदिवस मजदूरी भुगतान का नुकसान हो रहा है।
प्रांतीय संघ के अव्हान पर आज दिनांक को मनरेगा कर्मचारी द्वारा काली पट्टी लगाकर शासन के प्रति विरोध प्रदर्सन किया गया,साथ ही संघ के समर्थन में माननीय श्री मुरली सिंह वर्मा उपाद्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ द्वारा हमारी मागो को जायज बताते हुए शासन से 02 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने की अपील की गई। साथ ही मानव शृंखला बनाकर वरिष्ट कर्मचारीयो का गुलाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कर्मचारी एकता जिंदाबाद इस अवसर पर जनपद पंचायत खैरागढ के समस्त मनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे।



Comments
Post a Comment