धूमधाम से मनाया गया पुलिस थाने में हनुमान जन्मोत्सव


ख़ैरागढ़/पुलिस थाने स्थित प्रांगड़ में हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। 

भारी संख्या में श्रद्धालुओं भाग लेकर हनुमान भक्ति का गुणगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन, यज्ञ में आहुति देकर किया गया। हनुमान जी का सिंदुरी चोले से श्रृंगार कर, सवामनी भोग लगाया गया। भक्तों ने हनुमान जी की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया। जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्ति मय हो गया। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ


मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजा संकीर्तन किया,इस मौके पर संजय कौशिक,गन्नू साहू,डुलेस्वर साहू, लक्ष्मण साहू,अख्तर मिर्जा,शिव कुमारी जगत,धनेश ठाकुर,तीजन डहरिया,आदि मौजूद रहे।।




Comments