छत्तीसगढ़ मॉडल हो चुका है फेल, इसलिए 70 विधायक,200 पूर्व विधायक सहित प्रदेशभर के कांग्रेसी डाले है खैरागढ़ में डेरा
खैरागढ राज परिवार का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त करना चाहते थे कांग्रेसी - अमित
2008-2013 और 2018 में देवव्रत सिंह को टिकट नहीं देकर कांग्रेस ने किया था अपमान
देवव्रत बाबा के जीवनकाल में JCC ने टिकट देकर किया था सम्मान अब उनके मृत्य के बाद उनके बहनोई नरेंद्र सोनी को टिकट देकर JCC किया है राज परिवार का सम्मान और स्व देवव्रत को दी है श्रद्धांजलि।
स्व देवव्रत सिंह को उनके जीवनकाल में अपमान करने वाले कांग्रेसी उनके नाम से बहा रहे हैं घड़ियाली आँसू - अमित
सक्ति को जिला बनाने की घोषणा के एक साल बाद भी कलेक्टर तो दूर चपरासी की भी नहीं हुई है पदस्थापना,
खैरागढ को जिला बनाने की घोषणा खोखली और अवसरवादी - अमित जोगी
छत्तीसगढ़ मॉडल हो चुका है फेल, इसलिए 70 विधायक,200 पूर्व विधायक सहित प्रदेशभर के कांग्रेसी डाले है खैरागढ़ में डेरा
गेड़ी चढ़ने, भौरा खेलने और सोंटा खाने से नहीं होगा छत्तीसगढ़ का विकास
छत्तीसगढ़ की खनिज-संपदा, जल जंगल, जमीन और बिजली पर पहला अधिकार छत्तीसगढ़ियों का।
बिजली बिल हॉफ करने का वादा करने वाली सरकार छत्तीसगढ़ की बिजली को दूसरे राज्यों को बांट रही है और छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय कर रही है -अमित
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 10 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी, जेसीसी विधायक दल के नेता वरिष्ठ विधायक श्री धर्मजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने आज गंडई में प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा खैरागढ उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी का छत्तीसगढ़ मॉडल फेल होने के बाद खैरागढ को जीतने दर दर भटक रहे है, 70 विधायक, 200 पूर्व विधायक, प्रदेश भर के कांग्रेसी खैरागढ में डेरा डाले हुए है, मुझे ऐसा लगता है खैरागढ़ में मतदाता से ज्यादा कांग्रेसी नेता आ गए है। अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की पूंजी को अन्य राज्यों में लुटाने का आरोप लगाते हुए कहा असम और उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ का रुपया लुटाने के बाद बिजली हॉफ करने का वादा करने वाली छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की 4000 मेगावाट बिजली राजस्थान को दे रही है और छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय कर रही है जबकि छत्तीसगढ़ की खनिज, संपदा, जल, जंगल, जमीन, पानी, बिजली में पहला अधिकार छत्तीसगढ़ियों का है।
अमित जोगी ने कांग्रेसियों पर स्व देवव्रत सिंह के नाम पर सहानुभूति वोट पाने के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस ने स्वर्गीय देवव्रत सिंह के जीवनकाल में वर्ष 2008-2013 और 2018 में चुनाव में टिकट नहीं दिया और राज परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया है और 2018 में जब जनता कांग्रेस ने देवव्रत सिंह को टिकट दिया तब तत्कालीन काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल ने देवव्रत सिंह को हराने के लिए सबसे ज्यादा खैरागढ़ में सभाएं की थी और आज जब वह हमारे बीच में नहीं है तो स्व देवव्रत सिंह का नाम जप रहे है उनकी प्रतिमा लगाने की खोखली घोषणा कर रहे । खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को अमित जोगी ने अवसरवादी और वोट की राजनीति करार देते हुए कहा सक्ति को जिला बनाने की घोषणा किए 1 साल हो गया है लेकिन आज तक वहां पर कलेक्टर तो दूर एक चपरासी की भी पदस्थापना नहीं हुई जिला बनाने की चुनावी घोषणा को खैरागढ़ की जनता भलीभांति जानती है।
अमित जोगी ने गेड़ी चढ़ने, भौंरा खेलने और सोंटा खाने से छत्तीसगढ़ का विकास नहीं होगा बल्कि युवाओं को रोजगार और भत्ता, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए शराबबंदी, समाजिक सुरक्षा पेंशन, अनियमित कर्मचारियों की भर्ती, नौकरी और नियमितीकरण, गरीब, मजदूर, किसान, दबे, कुचले, पिछड़े, आदिवासियों और सर्वहारा वर्ग के जनकल्याणकारी कार्य करने से होगा।
इसके अतिरिक्त अमित जोगी ने आज जनता कांग्रेस (जे) सुप्रीमो श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी, वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह, जनरैल सिंह भाटिया, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,
प्रदेश कोर कमिटि सदस्य नवीन अग्रवाल, अश्वनी यदु , सुनील केसरवानी, रवि चंद्रवंशी, उदय चरण बंजारे, भगत सोनी, समशुल आलम सहित जनता कांग्रेसियों के साथ सालेवारा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र सोनी को हल चलाता किसान छाप में वोट देकर जिताने की अपील की है।




Comments
Post a Comment