हादसा: शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत कार पलटने के बाद लगी

 


खैरागढ़ राजनांदगांव मुख्य मार्ग में थाना ठेलकाडीह अंतर्गत थाने से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर रात्रि लगभग 1:50 बजे ग्राम गोपालपुर में एक पुल के समीप एक अल्टो कार में सवार एक ही परिवार की  पांच व्यक्तियों की कार का एक्सीडेंट पश्चात  आग लगने से जलकर मृत्यु हो गई है। मृतकों की शिनाख्तगी की जा चुकी है जो अब तक एक ही परिवार के खैरागढ़  के गोल बाजार निवासी हैं जो अपने जो रिश्तेदारी मे शादी में बालोद गए थे जहां से लगभग 12:15 रात्रि को वापस खैरागढ़ के लिए निकले थे!


सुभाष जी कोचर उम्र लगभग 60 वर्ष,कांति देवी कोचर लगभग 58 वर्ष,सुश्री भावना (रानी) कोचर, उम्र 35 वर्ष,कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर, उम्र 25 वर्ष,पूजा कोचर उम्र 22 वर्ष।



Comments