खैरागढ़ उपचुनाव में मतगणना हुई है प्रारंभ छठवे राउंड की मतगणना पूरी इस पार्टी के प्रत्याशी है आगे, 2बजे तक साफ हो जाएंगी तस्वीरें,पढ़िए पूरी खबर
खैरागढ़ उपचुनाव में मतगणना हुई है प्रारंभ छठवे राउंड की मतगणना पूरी इस पार्टी के प्रत्याशी है आगे, 2बजे तक साफ हो जाएंगी तस्वीरें,पढ़िए पूरी खबर
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है । छठवे राउंड पूरा होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा करीब 88 सौ वोटों से आगे चल रही हैं । दूसरे नंबर पर BJP उम्मीदवार कोमल सिंह जंघेल हैं । दोपहर बाद 2 बजे तक तस्वीर साफ हो जाने की संभावना है । मतगणना 21 चरणों में होगी । इसके लिए ढाई सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।
जनांदगांव शहर स्थित बीज एवं कृषि विकास निगम के एक गोदाम को मतगणना केंद्र बनाया गया है । पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई है , इसके बाद EVM से पड़े वोटों को गिना जा रहा है । यहीं पर वोटों की गिनती के बाद निर्वाचन आयोग नए विधायक के नाम की घोषणा करेगा ।
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए एक दिन पहले से ही पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया है । बताया जा रहा है , मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब 200 जवानों को तैनात किया जा रहा है । स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पहले से ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले है । खैरागढ़ रियासत के देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे । इस उपचुनाव को 2023 के विधानसभा आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है । इसकी वजह से सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने एक उपचुनाव में असामान्य ताकत झोंक रखी थी ।
गिनती के लिए 14 मेज , हर मेज पर 3 कर्मचारी
उपचुनाव की मतगणना 14 मेजों पर होगी । हर एक मेज पर गिनती के लिए दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है । हर मेज पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना के काम पर निगाह रखेंगे । सभी कर्मचारियों को सुबह 6 बजे से पहले ही केंद्र पर आने को कहा गया है ।
चुनाव में 1.65 लाख लोगों ने डाला है वोट
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था । इसमें कुल 2 लाख 11 हजार 516 को वोट डालना था । लेकिन 78.48 % लोग ही मतदान के लिए पहुंचे । यानी एक लाख 65 हजार 807 लोगों ने ही इस चुनाव में वोट डाला था । 2018 और 2013 के आम चुनाव में यहां 84 % से अधिक मतदान हुआ था ।
मतगणना को लेकर कांग्रेस – भाजपा सक्रिय
उपचुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की धड़कने तेज हैं । दोनों ओर से मतगणना पर निगाह रखने के उपाय किये जा रहे हैं । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शनिवार को राजनांदगांव में ही रहने का फैसला किया है । वे दोपहर 12-12.30 बजे तक राजनांदगांव पहुंच जाएंगे और हार – जीत की घोषणा तक वहीं बन रहेंगे । भाजपा की ओर से भी कई नेताओं का मोर्चा राजनांदगांव में लगने की खबर है । कई वरिष्ठ नेता राजधानी में तैयार बैठेंगे । जरूरत पड़ने पर वे लोग भी राजनांदगांव जाएंगे ।



Comments
Post a Comment