छत्तीसगढ़ के यूनिवर्सिटी-कॉलेज में इस मोड में होंगी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में छात्रों द्वारा काफी समय से ऑन लाइन परीक्षा की मांग की जा रही थी। अब छात्रों की इस मांग पर मुहर लग गई है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ. समरेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे अब छात्रों में खुशी की लहर है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने की बात कही है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को चुनौतीपूर्ण करार दिया है।
अब आज इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि कोरोना की वजह से पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान विश्विद्यालय बंद थे। इस कारण से अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाई थी। ऐसे में एक बार फिर परीक्षा ऑनलाइन कराई जानी चाहिए।




Comments
Post a Comment