उमर हो गई 18 पार मिल गया मतदान का अधिकार मतदान करेंगे हम अबकी बार
उमर हो गई 18 पार मिल गया मतदान का अधिकार मतदान करेंगे हम अबकी बार
- मितानिन दीदियों ने मतदान चक्र बनाकर मतदान करने मतदाताओं को किया जागरूक
जिले के विधानसभा क्रमांक क्षेत्र-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में सभी वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप कोर कमेटी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के आयोजन संपन्न कराए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत युवा एवं महिला मतदाताओं पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासकीय महाविद्यालय
शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने ग्राम धौराभाठा में रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। मतदान जागरूकता से प्रेरित नारे लगाते हुए रैली पूरे ग्राम का भ्रमण कर अंत में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में वरिष्ठ मतदाता, युवा, महिला एवं सभी वर्ग के मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने उत्साहित होकर जोश के साथ कहा उमर हो गई 18 पार मिल गया मतदान का अधिकार मतदान करेंगे हम अबकी बार।
मितानिन दीदियों द्वारा जागरूकता आयोजन -
शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के प्रांगण में मितानिन दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र की मितानिन दीदियों ने मतदाता जागरूकता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किया एवं मतदान चक्र बनाकर खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 में 12 अप्रैल को मतदान करने सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया साथ ही मतदान करने शपथ लिया गया। आयोजन में ग्राम एवं आसपास ग्रामों के समूह की महिलाएं एवं मितानिन दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लवकेश धु्रव द्वारा मितानिन दीदीयों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने आवश्यक संदेश और जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री भगत सिंह ठाकुर एवं मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।



Comments
Post a Comment