ख़ैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में 10 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित
खैरागढ़/उप निर्वाचन में निर्वाचन लडऩे वाले 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नरेन्द्र सोनी को वर्ग में हल जोतता किसान,
इंडियन नेशनल कांग्रेस से यशोदा निलाम्बर वर्मा को हाथ,
फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से चुरण (विप्लव साहू) को हीरा,
आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से ढालचंद साहू को कोट,
राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से मोहन भारती को नारियल फार्म,
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान को आरी,
निर्दलीय अभ्यर्थी अरूणा बनाफर को बैटरी टार्च,
निर्दलीय अभ्यर्थी नितिन कुमार भाण्डेकर को एअरकंडीस्नर
एवं निर्दलीय अभ्यर्थी साधूराम धुर्वे को कैंची चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।



Comments
Post a Comment